शुक्रवार को प्रेस वार्ता में बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि अभियुक्त के घर में अवैध हथियार छिपाए गए हैं. इस पर कार्रवाई करते हुए बक्सर अनुमंडल पदाधिकारी ने एक विशेष टीम का गठन किया और छापेमारी की.
- इटाढ़ी थाना क्षेत्र के महिला गांव का मामला
- मामले में गिरफ्तार अभियुक्त को भेजा गया जेल
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त रूपेश कुमार ओझा उर्फ रामजी ओझा, इटाढ़ी थाना क्षेत्र के महिला गांव का निवासी है.
पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि अभियुक्त के घर में अवैध हथियार छिपाए गए हैं. इस पर कार्रवाई करते हुए बक्सर अनुमंडल पदाधिकारी ने एक विशेष टीम का गठन किया और छापेमारी की.
छापेमारी के दौरान अभियुक्त के मकान से एक देसी कट्टा, एक देशी राइफल, 16 जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया. एसपी ने कहा कि पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसने गांव में अपने वर्चस्व को कायम करने के लिए ये हथियार रखे थे.
वीडियो :
0 Comments