अघोर परिषद ट्रस्ट ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर, 1575 रोगियों का हुआ इलाज

बताया कि श्री सर्वेश्वरी समूह द्वारा संचालित अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम ने लाखों रोगियों का आयुर्वेदिक विधि से इलाज कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है, जिसे गिनीज बुक में दर्ज किया गया है. हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में अधोरेश्वर भगवान राम योग, प्राकृतिक चिकित्सा एवं अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन किया, जो आश्रम द्वारा संचालित है.
शिविर में चिकित्सकों से बातचीत करते विधायक







                                                                   





  • -सदर विधायक मुन्ना तिवारी ने सर्वेश्वरी समूह के कार्यों को बताया समाज के लिए प्रेरणास्रोत
  • 12 विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दी सेवाएं, शिविर में शुगर, बीपी, थायराइड की हुई निःशुल्क जांच

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : स्थानीय नुआंव स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में रविवार को सर्वेश्वरी समूह और अघोर परिषद ट्रस्ट ने अपने उन्नीस सूत्रीय जनकल्याण कार्यों के तहत निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया. इस शिविर में करीब 1575 लोगों का निःशुल्क इलाज किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के मंत्री डॉ. एसपी सिंह ने भगवान अवधूत भगवान राम जी और गुरुपद सम्भव बाबा के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया.

बक्सर सदर विधायक संजय उर्फ मुन्ना तिवारी ने शिविर में उपस्थित होकर डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार के जनसेवा कार्य समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि अघोर परिषद ट्रस्ट और श्री सर्वेश्वरी समूह को इस महान कार्य के लिए बधाई मिलनी चाहिए.

शिविर में उपस्थित क्षेत्रीय लोगों, जिनमें पुरुष, महिलाएं, युवा शामिल थे, का इलाज नि:शुल्क किया गया. संस्था के उपाध्यक्ष सुरेश सिंह ने बताया कि सभी लोग किसी भी रोग का नि:शुल्क इलाज करा सकते हैं और आवश्यक दवाइयां काउंटर से प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि श्री सर्वेश्वरी समूह द्वारा संचालित अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम ने लाखों रोगियों का आयुर्वेदिक विधि से इलाज कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है, जिसे गिनीज बुक में दर्ज किया गया है. हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में अधोरेश्वर भगवान राम योग, प्राकृतिक चिकित्सा एवं अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन किया, जो आश्रम द्वारा संचालित है.

रोगियों के पंजीकरण के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे, जहां उनकी बीमारियों का विवरण लिया जा रहा था। इलाज के लिए 12 विभिन्न रोगों के काउंटर स्थापित किए गए थे, जिन पर दो दर्जन से अधिक वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद थे. प्रमुख चिकित्सकों में वरिष्ठ फिजिसियन डॉ. सुधीर सिंह, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. रंजन नारायण, वरिष्ठ सर्जन डॉ. संजय सिंह (इलाहाबाद), शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. हरिशंकर सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजू सिंह, डॉ. कमला मिश्र, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय तिवारी, होमियोपैथ डॉ. उमेश सिंह सहित अन्य चिकित्सक शामिल थे.

शिविर में शुगर, बीपी, थायराइड आदि की नि:शुल्क जांच भी की गई। इस कार्यक्रम का मुख्य सहयोगी श्री सर्वेश्वरी समूह प्रयाग के मनीष सिंह, हरीश तिवारी, कौशल सिंह रहे, जबकि देख-रेख का जिम्मा बाल्मीकि पांडेय, तेजबल पांडेय, राजू पांडेय सहित अन्य सदस्यों द्वारा संभाला गया.









Post a Comment

0 Comments