एम्बुलेंस चालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं बाधित ..

एम्बुलेंस सेवाएं पूरी तरह ठप हो गई हैं, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. चालकों ने मांग की थी कि 7 अक्टूबर तक उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए, लेकिन कार्रवाई न होने के कारण हड़ताल शुरू की गई है. 









  • चार महीनों से वेतन न मिलने से एम्बुलेंस चालक आक्रोशित
  • हड़ताल के कारण मरीजों को इलाज में हो रही कठिनाइयां
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले में 102 एम्बुलेंस चालकों ने वेतन न मिलने और बकाया राशि का भुगतान न होने के विरोध में सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है.  हड़ताल के चलते जिले में एम्बुलेंस सेवाएं पूरी तरह ठप हो गई हैं, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. चालकों ने मांग की थी कि 7 अक्टूबर तक उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए, लेकिन कार्रवाई न होने के कारण हड़ताल शुरू की गई है. 

102 एम्बुलेंस सेवा से जुड़े चालकों का कहना है कि उन्हें पिछले चार महीनों से वेतन नहीं मिला है, जिससे वे आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. चालकों ने अपनी पी.एफ., ई.एस.आई.सी. और एक साल के एरियर के भुगतान की भी मांग की है. चालकों का यह भी कहना है कि उन्होंने कई बार बक्सर के डीपीसी और डीपीएम से अनुरोध किया, लेकिन उनकी समस्याओं का कोई समाधान नहीं हुआ.

चालकों ने कहा - किसी भी अप्रिय घटना के लिए स्वास्थ्य समिति जिम्मेदार :

चालकों ने एम्बुलेंस कंपनी और स्वास्थ्य समिति बक्सर को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि हड़ताल के दौरान अगर कोई अप्रिय घटना होती है, तो इसकी जवाबदेही इन्हीं पर होगी. क्योंकि पूर्व में ही उनकी मांगों को पूरा करने का अनुरोध किया गया था.

सोमवार को धरना स्थल पर अध्यक्ष कृष्ण दत्त मिश्र, सचिव शैलेन्द्र, संतोष सिंह, सुनील उपाध्यक्ष सुदामा प्रसाद, गुलाम सरवर, सलीम, धीरज, रंजीत, मनोज सोनल, विजय, संजय, मनीष, रंजन, अमित कुमार, श्याम बिहारी, नीलेश सिंह, सुमेर सिंह, विश्राम कुमार, शत्रुघ्न, रिंकू सिंह, सुनील सिंह, नबाब, ध्रुव कुमार मौजूद रहे.





Post a Comment

0 Comments