मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. जीआरपी थानाध्यक्ष के अनुसार, पहचान के प्रयास तेज कर दिए गए हैं. अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है, हालांकि माना जा रहा है कि वह आसपास की ही निवासी हो सकती है.
- डुमरांव रेलवे स्टेशन के पास हुआ हादसा
- महिला की पहचान अब तक अज्ञात, जांच में जुटी पुलिस
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : डीडीयू-दानापुर रेलखंड पर डुमरांव रेलवे स्टेशन के पास एक महिला की कुंभ एक्सप्रेस की चपेट में आकर मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और मृतका की पहचान के लिए प्रयास जारी हैं.
स्थानीय समाजसेवी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि यह घटना शाम करीब 5:10 बजे की है, जब कुंभ एक्सप्रेस डाउन लाइन पर डुमरांव स्टेशन से गुजर रही थी. ट्रेन की गति तेज होने के कारण स्टेशन के पूर्वी छोर पर 47 वर्षीय महिला उसकी चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलने पर रेलवे पुलिस (जीआरपी) मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. जीआरपी थानाध्यक्ष के अनुसार, पहचान के प्रयास तेज कर दिए गए हैं. अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है, हालांकि माना जा रहा है कि वह आसपास की ही निवासी हो सकती है.
0 Comments