पुलिस की जांच के अनुसार, दोनों वाहनों की तेज रफ्तार दुर्घटना का मुख्य कारण थी. पुलिस वाहन अपनी साइड पर जा रहा था, जब विपरीत दिशा से आ रही यात्रियों से भरी ऑटो से उसकी टक्कर हो गई.
- टेड़की पुल पर श्रद्धालुओं से भरी ऑटो और पुलिस वाहन की भिड़ंत में कई घायल, एक महिला की हालत गंभीर
- घायलों की पहचान उजागर, दोनों वाहनों की तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-120 पर टेड़की पुल के पास रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें पुलिस वाहन और श्रद्धालुओं से भरी एक ऑटो की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में पुलिस जीप के चालक समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों में भोजपुर जिले की बबीता देवी की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद रेफर किया गया है. अन्य घायलों का इलाज अनुमंडल अस्पताल में जारी है.
हादसे में घायल श्रद्धालु महिलाएं नावानगर के शीतला धाम देवी मंदिर से दर्शन कर लौट रही थीं. घायलों में भोजपुर जिले के गुड़ी सरैया निवासी बबीता देवी (पति- जितेंद्र कुमार यादव), आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी बेदामो कुंवर (पति- स्व. शिवनारायण यादव), बड़हरा आरा की अनिता देवी (पति- सरोज राय), बिहिया थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव की लीलावती देवी (पति- मनमन यादव), सिमरी थाना क्षेत्र के निमौआ गांव निवासी पूनम देवी (पति- उपेंद्र प्रसाद), बड़का मानसिंह पट्टी गांव की कांति देवी (पति- रामभजन पाल) शामिल हैं. इसके अलावा, टेम्पो चालक वासुदेवा थाना क्षेत्र के आथर गांव निवासी मो. साहब (पिता- रोजा मियां) भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और डायल 112 की टीम ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. पुलिस की जांच के अनुसार, दोनों वाहनों की तेज रफ्तार दुर्घटना का मुख्य कारण थी. पुलिस वाहन अपनी साइड पर जा रहा था, जब विपरीत दिशा से आ रही यात्रियों से भरी ऑटो से उसकी टक्कर हो गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है.
0 Comments