यात्रा के अनुभव साझा करते हुए बताया कि 16 अक्टूबर 2022 को उन्होंने कर्नाटक के मैसूर से इस यात्रा की शुरुआत की थी. इसका उद्देश्य योग और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है.
- योग जागरूकता तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए पदयात्रा पर निकले हैं कृष्णा नायक
- 16 अक्टूबर 2022 को कर्नाटक के मैसूर से शुरु की गई थी यात्रा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के गोलंबर स्थित हनुमान मंदिर परिसर में योग जागरूकता पदयात्रा पर निकले कर्नाटक के मैसूर निवासी कृष्णा नायक का भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर पतंजलि योग समिति बक्सर के जिला प्रभारी अरविंद सिंह ने उन्हें अंगवस्त्र और फूलमाला भेंटकर सम्मानित किया. इस मौके पर समिति के कोषाध्यक्ष ईश्वरदयाल, जयशंकर पांडेय, सुनील कुमार, डॉ. आरपी सिंह, विकास मिश्रा, अनिल कुमार शर्मा, टिंकू सिंह, सोनू कुमार सिंह सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे.
कृष्णा नायक ने अपनी यात्रा के अनुभव साझा करते हुए बताया कि 16 अक्टूबर 2022 को उन्होंने कर्नाटक के मैसूर से इस यात्रा की शुरुआत की थी. इसका उद्देश्य योग और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है. अब तक उन्होंने नेपाल और भूटान सहित भारत के 19 राज्यों में 14 हज़ार किलोमीटर से अधिक की यात्रा पूरी की है. उन्होंने बताया कि बक्सर के लोगों द्वारा मिले प्रेम और सत्कार को वे कभी नहीं भूलेंगे.
स्थानीय समिति की पहल :
जिला प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि जैसे ही कृष्णा नायक की बक्सर आगमन की सूचना मिली, उनके ठहरने और भोजन की व्यवस्था हनुमान मंदिर के अतिथि कक्ष में की गई. रात में आराम करने के बाद बुधवार सुबह वाराणसी के लिए रवाना होने से पहले उनका औपचारिक विदाई समारोह आयोजित किया गया.
आगे की यात्रा और उद्देश्य :
कृष्णा नायक ने बताया कि उनकी अगली मंजिल वाराणसी है, जहाँ वे बीएचयू में छात्रों के बीच योग के लाभ और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर अपने विचार साझा करेंगे. उनका कहना है कि योग केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए नहीं बल्कि मानसिक शांति और सामाजिक संतुलन के लिए भी महत्वपूर्ण है
स्थानीय लोगों का उत्साह :
इस स्वागत समारोह में स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया. उन्होंने पदयात्री कृष्णा नायक के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनके जैसे लोग समाज के लिए प्रेरणा हैं.
इस प्रकार बक्सर में कृष्णा नायक का भव्य स्वागत न केवल योग के प्रति जागरूकता का प्रतीक बना बल्कि स्थानीय समुदाय की मेहमान नवाजी को भी उजागर किया.
0 Comments