यह यात्रा किला मैदान से शुरू होकर पुलिस चौकी, रामरेखा घाट, मुनीम चौक, ठठेरी बाजार और यमुना चौक होते हुए नगर परिषद रोड से किला मैदान में समाप्त हुई.
- जिला प्रशासन और मद्य निषेध विभाग के संयुक्त प्रयास से हुआ आयोजन
- प्रभारी जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, विद्यार्थियों ने किया सहभागिता
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नशा मुक्ति दिवस 2024 के अवसर पर जिला प्रशासन और मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को छात्र-छात्राओं ने नशीले पदार्थों और शराब के दुष्प्रभावों पर जागरूकता फैलाने के लिए प्रभात फेरी का आयोजन किया. यह कार्यक्रम किला मैदान बक्सर से सुबह 8:00 बजे शुरू हुआ.
प्रभारी जिलाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त डॉ. महेंद्र पॉल ने प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह यात्रा किला मैदान से शुरू होकर पुलिस चौकी, रामरेखा घाट, मुनीम चौक, ठठेरी बाजार और यमुना चौक होते हुए नगर परिषद रोड से किला मैदान में समाप्त हुई.
शिक्षा विभाग और वालंटियर्स की सहभागिता :
इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा अभियान) भी मौजूद रहे. स्काउट एंड गाइड के वालंटियर्स के साथ विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया.
रैली में शामिल स्काउट एंड गाइड की टीम में भी जागरूकता के संदेश लोगों के बीच दिए. इसमें कृतपुरा निवासी कक्षा 8 की श्रेया कुमारी ने भी अपने साथियों के साथ लोगों को नशे से तौबा करने का संदेश दिया.
जागरूकता का संदेश :
प्रभात फेरी के दौरान नशीले पदार्थों और शराब के दुष्परिणामों को उजागर करते हुए विद्यार्थियों ने समाज में जागरूकता फैलाने का संदेश दिया. इस प्रकार के आयोजन नशा उन्मूलन के प्रति समाज को प्रेरित करने में सहायक सिद्ध होते हैं.
0 Comments