यूपी में युवक को गोली मारने के मामले में राजपुर थाना क्षेत्र से कार बरामद

कार बरामदगी की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र से कार तो बरामद कर ली गई है लेकिन कोई भी अभियुक्त अब तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है. मामले का अनुसंधान जारी है.
घायल युवक के मित्र से पूछताछ करती पुलिस









                                           



- बक्सर के विश्वामित्र अस्पताल से घायल युवक को किया गया वाराणसी रेफर
- फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही पुलिस

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर पेट्रोल पम्प के पास चाय दुकान पर गुरुवार की रात एक युवक को मनबढ़ युवकों ने गोली मार दी. घायल को तत्काल बक्सर नगर के विश्वामित्र अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे वाराणसी रेफर कर दिया है. विश्वामित्र अस्पताल के निदेशक डॉ राजीव झा के अनुसार घायल खतरे से बाहर है. इस मामले में उत्तर प्रदेश के नही थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजपुर थाना क्षेत्र के सरेंजा गांव से घटना में इस्तेमाल की गई कार को बरामद कर लिया है. हालांकि आरोपी अब भी फरार हैं.

घटना के बाबत मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के नरही थाना क्षेत्र के बघौना निवासी केदार राय के 30 वर्षीय पुत्र शिवम राय अपने दो मित्रों के साथ उत्तर प्रदेश के नरही थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर पेट्रोल पंप के पास चाय पी रहे थे. आरोप है कि इसी दौरान वहां पहुंचे उत्तर प्रदेश के सोहांव संजीव राय व बक्सर जिले के निवासी शिवम ठाकुर ने किसी पुराने विवाद में गाली देते हुए शिवम को गोली मार दी.

इस मामले में पुलिस ने अनुसंधान को आगे बढ़ाया तथा राजपुर थाना क्षेत्र के सरेंजा गांव निवासी सौरभ राय उर्फ अप्पू राय के घर से घटना में इस्तेमाल की गई ब्रेजा कार को जब्त कर लिया. विश्वत सूत्रों की माने तो सीसीटीवी फुटेज में कार से सौरभ और शिवम ठाकुर दोनों उतरते हुए दिखाई दिए थे लेकिन दोनों अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिनको पकड़ने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.

मामले में नरही थानाध्यक्ष सुनील तिवारी ने कार बरामदगी की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र से कार तो बरामद कर ली गई है लेकिन कोई भी अभियुक्त अब तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है. मामले का अनुसंधान जारी है.









Post a Comment

0 Comments