घटना ने स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया है, और वे विभिन्न अटकलें लगा रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों ने पुलिस पर समय पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और युवक की तलाश में प्रयास जारी हैं.
- वीर कुंवर सिंह सेतु पर युवक ने गंगा नदी में लगाई छलांग
- स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना, तलाश जारी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सुबह वीर कुंवर सिंह सेतु पर एक 18 वर्षीय युवक ने गंगा नदी में छलांग लगा दी. घटना के समय पुल पर मौजूद लोगों ने शोर मचाते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर गोताखोरों और एसडीआरएफ टीम की मदद से युवक की तलाश में जुट गई, लेकिन देर शाम तक कोई सुराग नहीं मिल सका.
सूत्रों के अनुसार, युवक अंकित कुमार, इटाढ़ी थाना क्षेत्र के लोहंदी गांव निवासी और मनु कुशवाहा का पुत्र था. वह अपनी बाइक से पुल पर आया, उसे किनारे खड़ा किया और अचानक गंगा में कूद गया. आसपास के लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह नदी में समा चुका था.
पुलिस ने मौके से बरामद बाइक के दस्तावेजों के आधार पर उसकी पहचान की. अंकित पढ़ाई कर रहा था, लेकिन इस आत्मघाती कदम के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है.
पुलिस की कार्रवाई :
नगर थाना और औद्योगिक थाना की पुलिस ने घटना स्थल पर जांच शुरू की. गोताखोरों को गंगा नदी में उतारा गया, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल सका. औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया है और युवक की तलाश जारी है.
वजह तलाश रहे लोग :
परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है, और उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं ताकि आत्महत्या के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके. घटना ने स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया है, और वे विभिन्न अटकलें लगा रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों ने पुलिस पर समय पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और युवक की तलाश में प्रयास जारी हैं.
0 Comments