पशु मेला की जमीन पर कब्जे के प्रयास मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी

पशु मेला की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला प्रकाश में आया है. मामले में मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.









                                           


- बक्सर नगर के गोलम्बर के समीप है बावन बीघा की जमीन
- शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस ने की अनुशंसा 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सदर प्रखंड के जासो मौजा स्थित पशु मेला की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला प्रकाश में आया है. मामले में मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

अपने आवेदन में सारीमपुर निवासी सद्दाम खान ने मुफस्सिल थानाध्यक्ष को लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि धीरेन्द्र पाण्डेय, गोलू पाण्डेय, श्रीकांत राय, धुप्र राय, कृष्णा पाण्डेय और टुनटुन मिश्रा सहित अन्य लोगों ने बलपूर्वक इस जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया.

सदाम खाँ के अनुसार, उनके पिता 1984 से इस जमीन पर बालू-मिट्टी की दुकान चलाते आ रहे हैं और मेला लगाने का ठेका अंचल कार्यालय से लिया करते थे. इस जमीन को लेकर उच्च न्यायालय, पटना में एक मामला विचाराधीन भी है.

7 दिसंबर को सुबह 4 बजे इन लोगों ने हथियारों के साथ जमीन पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया. जब विरोध किया गया तो उन्हें धमकी दी गई और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया. आरोपियों ने सरकारी बोर्ड को भी उखाड़ दिया, जिसमें जमीन की खरीद-बिक्री को अवैध घोषित किया गया था.

आवेदक का कहना है कि इससे पहले 29 अक्टूबर को भी इसी तरह की घटना का प्रयास किया गया था. अंचलाधिकारी ने मामले में कार्रवाई करते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया था.

सद्दाम खान ने आरोप लगाया कि उपरोक्त व्यक्तियों ने धार्मिक भावनाओं का सहारा लेकर जमीन पर कब्जे का प्रयास भी किया. उन्होंने डर जताते हुए कहा है कि ये लोग किसी अप्रिय घटना को अंजाम देकर उन्हें बेदखल कर सकते हैं.

मामले में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बीएस की धारा-163 लगाने की अनुशंसा अनुमंडल पदाधिकारी से की जा रही है.









Post a Comment

0 Comments