रुपये और गहने लेकर बच्चों के साथ लापता हुई महिला, चार माह बाद दर्ज हुई प्राथमिकी

दंपत्ति के चार बच्चे हैं. 18 अगस्त को जब युवक काम से घर लौटा, तो उसकी पत्नी और तीन बच्चे गायब थे. बड़ी बेटी ने बताया कि मां बैग लेकर बच्चों के साथ कहीं चली गई है.









                                           



- न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुई प्राथमिकी
- मामले की जांच में जुटी है नगर थाने की पुलिस

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर थानान्तर्ग बारी टोला क्षेत्र में एक महिला अपने तीन बच्चों, घर के गहने और लगभग एक लाख रुपये लेकर लापता हो गई. इस घटना के बाद से पीड़ित पति न्याय पाने के लिए थाने से लेकर न्यायालय तक चक्कर लगाता रहा. न्यायालय के आदेश के बाद लगभग चार माह बाद नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज हो सकी है. अब पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.

मामले में मिली जानकारी के अनुसार, बारी टोला निवासी युवक, जो बाइपास रोड पर स्थित एक गैराज में काम करता है, की शादी कोइरपुरवा की एक महिला से हुई थी. दंपत्ति के चार बच्चे हैं. 18 अगस्त को जब युवक काम से घर लौटा, तो उसकी पत्नी और तीन बच्चे गायब थे. बड़ी बेटी ने बताया कि मां बैग लेकर बच्चों के साथ कहीं चली गई है.

पुलिस की कार्रवाई में देरी :

घटना के बाद पीड़ित ने गुमशुदगी की रिपोर्ट के लिए नगर थाने में आवेदन दिया. हालांकि, पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने आवेदन मिलने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस की निष्क्रियता के चलते उसने कोर्ट की शरण ली. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.

चोरी और लापता होने का शक :

पीड़ित पति ने बताया कि उसकी पत्नी घर में रखे सभी गहने और लगभग एक लाख रुपये लेकर गायब हुई है. हाल ही में उसकी एक बेटी ने दिल्ली के किसी युवक के मोबाइल से फोन किया था, जिसकी जानकारी भी उसने पुलिस को दी है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला और बच्चों की तलाश शुरु कर दी है. पीड़ित ने अपनी पत्नी और बच्चों को सुरक्षित वापस लाने की गुहार लगाई है.









Post a Comment

0 Comments