आम बजट 2025 : समृद्ध और विकसित भारत के निर्माण का रोडमैप - डॉ. राजेश सिन्हा

बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे दूरदर्शी और सर्वसमावेशी बताया. उन्होंने कहा कि यह बजट किसान, गरीब, मध्यम वर्ग, महिलाओं और युवाओं सहित हर वर्ग के लिए लाभकारी है. यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति देने वाला है.











                                           


बिहार को मिली कई सौगातें, किसानों और मध्यम वर्ग को राहत

विकास, शिक्षा और आत्मनिर्भरता को मिलेगी नई गति

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया आम बजट 2025 समृद्ध और विकसित भारत के निर्माण का ब्लूप्रिंट है. भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ. राजेश सिन्हा ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे दूरदर्शी और सर्वसमावेशी बताया. उन्होंने कहा कि यह बजट किसान, गरीब, मध्यम वर्ग, महिलाओं और युवाओं सहित हर वर्ग के लिए लाभकारी है. यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति देने वाला है.

डॉ. सिन्हा ने कहा कि बजट में 12 लाख तक की आय को टैक्स फ्री करना मध्यम वर्ग के लिए राहत देने वाला निर्णय है. इससे लाखों परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा और उनकी क्रय शक्ति बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने हमेशा किसानों के हित को प्राथमिकता दी है, जिसे यह बजट दर्शाता है. ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ के तहत 100 सबसे कम उत्पादकता वाले जिलों में कृषि उत्पादन बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे 1.7 करोड़ किसानों को लाभ होगा. ‘दलहन आत्मनिर्भरता मिशन’ और ‘कपास उत्पादकता मिशन’ भी किसानों की आय बढ़ाने में सहायक होंगे.

बजट में ‘GYAN’ थीम के तहत गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति को प्राथमिकता दी गई है. शिक्षा के क्षेत्र में नई पहल के तहत अटल टिंकरिंग लैब और भारतीय पुस्तक योजना की घोषणा की गई है. इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में सीटें बढ़ाने का निर्णय छात्रों के लिए लाभकारी साबित होगा.

बिहार को भी इस बजट से बड़ी सौगातें मिली हैं. मखाना बोर्ड की स्थापना, मिथिलांचल में वेस्टर्न कोशी नहर परियोजना, IIT पटना का विस्तार, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी, एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट और ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट संबंधी निर्णय राज्य के विकास को नई ऊंचाई देंगे.

डॉ. सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को इस दूरदर्शी बजट के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह भारत को आत्मनिर्भरता और आर्थिक समृद्धि की दिशा में आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.











Post a Comment

0 Comments