उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों, शिक्षकों और कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया और महाविद्यालय की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय में शैक्षणिक माहौल को सुदृढ़ करना है, ताकि छात्र-छात्राओं को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा मिल सके.
![]() |
प्राचार्य का स्वागत करते शिक्षकेत्तर कर्मी |
- पदभार ग्रहण के बाद डॉ. सिन्हा ने महाविद्यालय की व्यवस्थाओं का किया अवलोकन
- डॉ. सुबाष चंद्र पाठक ने 31 जनवरी 2025 को सेवानिवृत्त होकर छोड़ा प्रभारी प्राचार्य का पद
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में शनिवार को एक समारोह आयोजित किया गया, जिसमें डॉ प्रसूंजय कुमार सिन्हा ने प्रभारी प्राचार्य का पदभार ग्रहण किया. वे डॉ. सुबाष चंद्र पाठक के स्थान पर नियुक्त हुए हैं, जो 31 जनवरी 2025 को सेवानिवृत्त हो गए. समारोह में महाविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों ने डॉ. सिन्हा का गर्मजोशी से स्वागत किया.
समारोह के दौरान गाजे-बाजे के साथ सभी ने नए प्रभारी प्राचार्य को शुभकामनाएं दीं. डॉ. प्रसूंजय कुमार सिन्हा ने पदभार ग्रहण करने के बाद महाविद्यालय के विभिन्न विभागों और कार्यालयों का भ्रमण किया. उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों, शिक्षकों और कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया और महाविद्यालय की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय में शैक्षणिक माहौल को सुदृढ़ करना है, ताकि छात्र-छात्राओं को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा मिल सके.
इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुबाष चंद्र पाठक के साथ-साथ डॉ. भरत कुमार, डॉ. पंकज चौधरी, डॉ. सुजीत कुमार यादव, डॉ. योगर्षि राजपूत, डॉ. रासबिहारी शर्मा, डॉ. नवीन शंकर पाठक, डॉ. प्रियरंजन, डॉ. शिवाजी सिंह, श्री चिन्मय प्रकाश झा, श्री विनायक दत्त पाठक, श्री शैलेन्द्र पाठक, डॉ. अमित कुमार मिश्रा, श्री शिवम भारद्वाज, श्री राजीव रंजन कुमार, श्री टुनटुन मिश्रा, श्री मुनमुन तिवारी समेत महाविद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे.
0 Comments