आयकर छूट की सीमा बढ़ी, मध्यम वर्ग को बड़ी राहत : प्रियरंजन चौबे

कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह निर्णय लोक-कल्याणकारी सिद्ध होगा, जिससे आम जनता की जीवनशैली समृद्ध होगी. बजट में युवाओं, किसानों और विभिन्न वर्गों का भी विशेष ध्यान रखा गया है.












                                           



- बजट 2025 में 12 लाख तक की आय कर मुक्त
- प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री का आभार जताया

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2025 प्रस्तुत किया, जिसमें मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत की घोषणा हुई. अब 12 लाख तक की वार्षिक आय कर मुक्त होगी. इस फैसले से देश के करोड़ों नागरिकों को लाभ मिलेगा और उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. यह कहना है एमवी कॉलेज के प्राध्यापक डॉ प्रियरंजन चौबे का.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह निर्णय लोक-कल्याणकारी सिद्ध होगा, जिससे आम जनता की जीवनशैली समृद्ध होगी. बजट में युवाओं, किसानों और विभिन्न वर्गों का भी विशेष ध्यान रखा गया है.

इस निर्णय पर देशभर से प्रतिक्रिया आ रही है. मध्यम वर्ग को कर राहत देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री सीतारमण का आभार व्यक्त किया जा रहा है. यह कदम आर्थिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है.










Post a Comment

0 Comments