बजट में सरकार ने रखा हर वर्ग का ख्याल : बिनोद चौबे

कहा कि इनकम टैक्स की लिमिट 12 लाख रुपये करने से निम्न मध्यम वर्ग एवं मध्यम वर्ग को एक बड़ी राहत मिली है, जिससे यह साबित होता है कि सरकार इनके आर्थिक सेहत का ख्याल रखती है. किसानों के हितों की रक्षा के लिए बहुत कुछ किया गया है. 











                                           

- पूर्व आइआरएस व वरिष्ठ भाजपा नेता ने बजट को बताया जनहितकारी
- कहा - बजट से भारत की अर्थव्यवस्था को मिलेगा बड़ा सहारा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : मोदी सरकार के द्वारा एक बेहतरीन बजट प्रस्तुत किया गया है. जिसमें किसानों, मध्यम वर्ग, गरीबों, अनुसूचित जाति एवं जनजाति महिलाओं, मरीजों नए उद्यमियों, विद्यार्थियों इत्यादि का ख्याल रखा गया है. सही मायनों में इस बजट से भारत की अर्थव्यवस्था को बड़ा सहयोग और बढ़ावा मिलेगा. यह कहना है पूर्व आइआरएस व भाजपा के वरिष्ठ नेता बिनोद चौबे का.

उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स की लिमिट 12 लाख रुपये करने से निम्न मध्यम वर्ग एवं मध्यम वर्ग को एक बड़ी राहत मिली है, जिससे यह साबित होता है कि सरकार इनके आर्थिक सेहत का ख्याल रखती है. किसानों के हितों की रक्षा के लिए बहुत कुछ किया गया है. जैसे कि किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 3 लाख से बढ़कर 5 लाख रुपये करने पहले फेज में 100 जिलों में कृषि उत्पादकता को बढ़ाने का प्लान, दालों का उत्पादन बढ़ाने का प्रयास आदि. 

लघु छोटे एवं मध्यम उद्योगों के लिए लोन गारंटी, 27 सेक्टर में एक प्रतिशत गारंटी पर लोन, एक्सपोर्ट के लिए टर्म लोन 20 करोड़ तक किया जाना भी इस बजट को जनहितकारी बनाता है. इसी प्रकार बिहार के लिए इस बजट में अन्य सुविधाओं के अलावा अलग से व्यवस्था की गई है, जैसे - मखाना बोर्ड का गठन, ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा, मिथिलांचल में पश्चिमी नहर परियोजना आदि. निश्चित रूप से भारत सरकार इसके लिए बधाई की पात्र है.











Post a Comment

0 Comments