तस्करी का खुलासा : कार से साढ़े बारह किलो गांजा बरामद, तीन गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि आरोपी वाहन रोकते ही भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर उन्हें पकड़ लिया. शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने इसे पुलिस के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता बताया. 










                                           



  • पुलिस की सतर्कता से तीन आरोपी गिरफ्तार, भागने की कोशिश नाकाम
  • मोबाइल फोन और वाहन जब्त, तस्करी नेटवर्क की जांच जारी

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर जिले के निरंजनपुर स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास गुरुवार शाम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी का भंडाफोड़ किया. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बक्सर की ओर आ रही एक बैलेनो कार को रोका, जिसमें तीन व्यक्ति अवैध रूप से गांजा लेकर जा रहे थे. एनएच-922 पर पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में कार की तलाशी लेने पर काले और सफेद रंग के बैग में छुपाकर रखा गया कुल 12.480 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया.

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपी वाहन रोकते ही भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर उन्हें पकड़ लिया. शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने इसे पुलिस के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता बताया. उन्होंने कहा कि जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं और इस मामले में आगे की जांच की जा रही है. इस मौके पर अपर थानाध्यक्ष संजय विकास त्रिपाठी भी मौजूद रहे, जिन्होंने इसे पुलिस की तत्परता और कड़ी मेहनत का परिणाम बताया.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान प्रिंस कुमार सिंह, अरविंद गुप्ता और अरमान अंसारी के रूप में हुई है. प्रिंस कुमार सिंह छपरा जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के सिताब दियारा का रहने वाला है, जबकि अरविंद गुप्ता गाजीपुर जिले के जगदीशपुर का निवासी है. तीसरा आरोपी अरमान अंसारी गाजीपुर जिले के नोशोपुर का रहने वाला है. पुलिस ने इनके पास से तस्करी में प्रयुक्त बैलेनो कार और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं.

पुलिस का कहना है कि जब्त मोबाइल फोन तस्करी से जुड़ी जानकारियों को साझा करने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे थे. फिलहाल, पुलिस इनकी जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि गांजा कहां से लाया गया था और इसे कहां पहुंचाया जाना था. गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और पुलिस उनके अन्य साथियों व इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य व्यक्तियों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है.











Post a Comment

0 Comments