स्वास्थ्य सेवा को लेकर मरीजों के बीच गोल्डन कार्ड भी वितरित किए गए. इस अवसर पर मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय बिहार प्रदेश के सचिव एवं बक्सर जिला प्रभारी डॉक्टर दिलशाद आलम ने कहा कि संगठन हर क्षेत्र में न्याय का कार्य कर रहा है और समाज के वंचित वर्ग के अधिकारों के लिए निरंतर संघर्षरत है.
- चीनी मिल स्थित कार्यालय में किया गया आयोजन
- मौजूद रहे प्रदेश सचिव डॉक्टर दिलशाद आलम
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय बक्सर के स्थापना दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया. कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए पौधे और पेड़ वितरित किए गए. इसके साथ ही स्वास्थ्य सेवा को लेकर मरीजों के बीच गोल्डन कार्ड भी वितरित किए गए. इस अवसर पर मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय बिहार प्रदेश के सचिव एवं बक्सर जिला प्रभारी डॉक्टर दिलशाद आलम ने कहा कि संगठन हर क्षेत्र में न्याय का कार्य कर रहा है और समाज के वंचित वर्ग के अधिकारों के लिए निरंतर संघर्षरत है.
डॉ. दिलशाद आलम ने कहा कि आज के दौर में शिक्षा का घोर अभाव है. बक्सर जैसे क्षेत्र में महाविद्यालय, कॉलेज और मेडिकल कॉलेज की सख्त आवश्यकता है, ताकि युवाओं को बेहतर शिक्षा और रोजगार के अवसर मिल सकें. उन्होंने कहा कि मात्र 5 किलो अनाज से गरीबों का जीवन नहीं चल सकता, बल्कि उन्हें स्थायी रोजगार की आवश्यकता है. इसके लिए व्यावसायिक क्षेत्रों को बढ़ावा देना जरूरी है ताकि गरीबी को जड़ से समाप्त किया जा सके.
उन्होंने कहा कि वर्तमान युग में बुजुर्ग वृद्धाश्रमों में रह रहे हैं और बच्चे विदेशों में बस रहे हैं, जो समाज के गिरते पारिवारिक मूल्यों का प्रतीक है. इस दिशा में भी व्यापक सुधार की जरूरत है। डॉ. दिलशाद आलम ने विभिन्न मंचों पर संगठन की ओर से किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्हें कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है. स्थापना दिवस के अवसर पर "पेड़ लगाओ अभियान" के तहत 50 पौधे वितरित किए गए, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया.
कार्यक्रम में रिजवाना, पंकज, हर्षित, राजेश यादव, राम बिहारी, अनिया प्रिय, विजय नारायण, प्यारे लाल, कन्हैया ठाकुर, सिया, विशाल कुमार, सोनू, सुनील, आनंद कुमार, कर्मुद्दीन मीणा, रमाशंकर, मृत्युंजय, शाहजहां, अरविंद कुमार, इम्तियाज अंसारी, विकास ठाकुर, अरुण कुमार और रौशन सहित कई लोग उपस्थित थे. सभी ने एकजुट होकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का संकल्प लिया.
0 Comments