जिले के चारों विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए रणनीति पर विचार करते हुए निर्णय लिया कि बक्सर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में राकांपा अपने प्रत्याशी उतारेगी. प्रत्याशियों के चयन की जिम्मेदारी प्रदेश उपाध्यक्ष बिनोधर ओझा को सौंपी गई.










                                           



  • राकांपा की बैठक में संगठन के पुनर्गठन पर हुई चर्चा
  • चारों विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी उतारने का निर्णय
  • प्रदेश उपाध्यक्ष बिनोधर ओझा को सौंपी गई प्रत्याशी चयन की जिम्मेदारी 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : शनिवार को नव-निर्वाचित पदाधिकारियों की कार्यसमिति की बैठक नयी बाजार, बक्सर में प्रदेश उपाध्यक्ष बिनोधर ओझा की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस बैठक में प्रदेश संयोजक सूर्यकांत सिंह एवं प्रदेश सचिव सह बक्सर प्रभारी परमानंद तिवारी की गरिमामय उपस्थिति रही. बैठक में संगठन के पुर्नगठन पर व्यापक चर्चा की गई तथा जिले में संगठन को प्रखंड, पंचायत और बूथ स्तर तक मजबूती से फैलाने का निर्णय लिया गया.

बैठक के दौरान फूल-मालाओं से मंजर हुसैन का भव्य स्वागत किया गया. कार्यसमिति ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए रणनीति पर विचार करते हुए निर्णय लिया कि बक्सर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में राकांपा अपने प्रत्याशी उतारेगी. प्रत्याशियों के चयन की जिम्मेदारी प्रदेश उपाध्यक्ष बिनोधर ओझा को सौंपी गई, जिसे प्रदेश संयोजक और महासचिव ने संयुक्त रूप से अनुमोदित किया. उपस्थित सदस्यों ने तालियों की गड़गड़ाहट से इस निर्णय का स्वागत किया.

प्रदेश उपाध्यक्ष बिनोधर ओझा ने कहा कि पार्टी की योजना हर जिले में दो-दो सीटों पर चुनाव लड़ने की है. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी सक्रियता से लग जाना होगा. उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की मंशा सभी सीटों पर राकांपा प्रत्याशी उतारने की है.

इस बैठक में बिनोधर ओझा, जिलाध्यक्ष मंजर हुसैन, हरिश्चन्द्र शर्मा, सूर्यकांत सिंह, परमानंद तिवारी, तनवीर रजा, इफ्तखार खां, हनीफ जी, सत्यप्रकाश, अनिफ हुसैन, श्री पाठक जी, कमलेश जी, श्रीनाथ शर्मा, पिंकी गुप्ता, राजू गुप्ता, राजा खां, पंजाबी चौधरी, खुर्शीद अंसारी समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान नए सदस्यों को पार्टी की सदस्यता भी दिलाई गई.

बैठक के अंत में हाल ही में पहलगांव में हुए घटनाक्रम में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया. बैठक का समापन 'जय राकांपा' के जयघोष के साथ किया गया.









Post a Comment

0 Comments