मंगलवार को सभी अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य स्थगित रखने का निर्णय लिया है. अधिवक्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए न्यायिक कार्य से अलग रहने की घोषणा की है.
![]() |
दिवंगत अधिवक्ता |
- वर्ष 2024 से न्यायालय में कार्यरत थे अधिवक्ता
- श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे अधिवक्ता
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता बबन सिंह चौहान के निधन के कारण मंगलवार को सभी अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य स्थगित रखने का निर्णय लिया है. अधिवक्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए न्यायिक कार्य से अलग रहने की घोषणा की है.
जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव विन्देश्वरी प्रसाद पाण्डेय उर्फ पप्पू पाण्डेय ने जानकारी दी कि अधिवक्ता बबन सिंह चौहान का निवास स्थान नगर के सिविल लाइन में स्थित था. उन्होंने वर्ष 2024 से अधिवक्ता के रूप में कार्य किया और अपने मिलनसार स्वभाव के कारण अधिवक्ता समाज में अत्यंत लोकप्रिय थे. चौहान अपने पीछे पत्नी और दो पुत्र का परिवार छोड़ गए हैं.
उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई. परिवार के सदस्य उन्हें निजी लीलावती वैलनेस सेंटर हरकिशुनपुर अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें ह्रदयघात हुआ है. उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.
संघ के अध्यक्ष बबन ओझा,रामकृष्ण चौबे,शशिकांत उपाध्याय,आदित्य कुमार वर्मा,उमेश सिंह,दयासागर पाण्डेय,ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी,अरविन्द कुमार पाण्डेय,रविंद्र मिश्रा,सत्यप्रकाश पाण्डेय,विशाल सिंह,राघव कुमार पाण्डेय,धीरज ठाकुर,अमित कुमार आदि सौकड़ो अधिवक्ता समाज ने उनके निधन को एक अपूरणीय क्षति के रूप में माना है और इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया है. उनकी याद में मंगलवार को एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा.
0 Comments