बड़ी खबर : भ्रष्टाचारी अधिकारियों के खिलाफ न्यायालय जायेंगे पूर्व जनप्रतिनिधि, करोड़ों के हेरफेर का आरोप ..

जो गलियां बन रही हैं उनमें 6 इंच के स्थान पर महज ढाई से तीन इंच की ढलाई हो रही है. इतना ही नहीं सड़क निर्माण से पूर्व ईंट सोलिंग भी नहीं हो रही. केवल पॉलीथिन शीट बिछा कर ढलाई की इतिश्री कर ली जा रही है. 

 

नगर में लगे बोर्ड पर नहीं है पूरी जानकारी





                                         




- नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता तथा अन्य कर्मियों पर संगीन आरोप
- सड़क से लेकर नाली निर्माण तक मे व्यापक अनियमितता की बात हुई उजागर

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर परिषद में इन दिनों भ्रष्टाचार की गंगा बह रही है. नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता मनीष कुमार जो पूर्व से भी दागी रहे हैं उनके और नगर परिषद के कनीय अभियंता भुवन यादव समेत अन्य कर्मियों की मिलीभगत से यह क्रम लगातार जारी है. ऐसे में योजनाओं में पारदर्शिता की कमी और  सरकारी धन के दुरुपयोग के मामले को लेकर अब न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जाएगा. यह कहना है नगर परिषद के पूर्व वार्ड पार्षद राकेश सिंह का.

उन्होंने कहा कि नगर में कहीं भी मानक या प्राक्कलन के अनुरूप काम नहीं हो रहा. जो गलियां बन रही हैं उनमें 6 इंच के स्थान पर महज ढाई से तीन इंच की ढलाई हो रही है. इतना ही नहीं सड़क निर्माण से पूर्व ईंट सोलिंग भी नहीं हो रही. केवल पॉलीथिन शीट बिछा कर ढलाई की इतिश्री कर ली जा रही है. इसके साथ ही नाली निर्माण में भी आयरन रॉड की मोटाई कम कर दी जा रही है साथ ही उनकी दूरी भी काफी अधिक रह रही है. इसी वजह से कोई भी निर्माण कार्य टिकाऊ नहीं हो रहा. 

नहीं प्रदर्शित किया जा रहा प्राक्कलन का बोर्ड, फाइल में लग रही एडिटेड तस्वीर :

उन्होंने बताया कि नगर परिषद में किसी भी जगह निर्माण कार्य शुरू होने से पहले योजना का नाम, कार्य पूरा होने का समय तथा प्राक्कलित धनराशि का बोर्ड नहीं लगाया जा रहा. बाद में एडिटेड तस्वीर फाइल में लगाकर बिल भुगतान कर लिया जा रहा है. 

अधिकारी ने साधा मौन, उठ रहे सवाल :

इस मामले में नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता मनीष कुमार से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन फोन नहीं उठाने के कारण उनका पक्ष ज्ञात नहीं हो सका. बहरहाल, अधिकारी की चुप्पी अपने आप में कई सवालों को जन्म दे रही है. ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि इन सवालों का जवाब जनता को कब तक मिल पाता है?









Post a Comment

0 Comments