रेडक्रॉस के पूर्व पदाधिकारी व समाजसेवी राजर्षि राय का निधन ..

कहा कि राजर्षि राय एक कर्मठ, संवेदनशील और मिलनसार समाजसेवी थे. उनके निधन से रेडक्रॉस और सामाजिक क्षेत्र को जो क्षति हुई है, उसकी भरपाई करना कठिन होगा.






                                         




  • पाहवा बेंच सहित कई सामाजिक संगठनों से जुड़े रहे, इलाके में शोक की लहर
  • रेडक्रॉस सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी ने जताया शोक, मिलनसार व्यक्तित्व को किया याद

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रेडक्रॉस के पूर्व पदाधिकारी और वरिष्ठ समाजसेवी राजर्षि राय का 76 वर्ष की उम्र में हृदयाघात से निधन हो गया. उनके निधन की सूचना मिलते ही सामाजिक और स्वयंसेवी संगठनों में शोक की लहर दौड़ गई. समाज सेवा के क्षेत्र में लंबे समय तक सक्रिय रहे राजर्षि राय को एक सरल, सहज और मिलनसार व्यक्तित्व के रूप में जाना जाता था.

राजर्षि राय रेडक्रॉस के साथ-साथ पाहवा बेंच नामक सामाजिक संगठन सहित कई अन्य संस्थाओं से जुड़े हुए थे. वे जरूरतमंदों की सहायता, सामाजिक समरसता और सेवा कार्यों में हमेशा आगे रहते थे. सामाजिक गतिविधियों में उनकी सक्रिय भागीदारी के कारण उन्हें व्यापक सम्मान प्राप्त था.

वे अपने पीछे एक पुत्र, पुत्रवधु तथा भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनके असामयिक निधन से परिवार के साथ-साथ समाज को भी अपूरणीय क्षति पहुंची है. उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा.

रेडक्रॉस सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि राजर्षि राय एक कर्मठ, संवेदनशील और मिलनसार समाजसेवी थे. उनके निधन से रेडक्रॉस और सामाजिक क्षेत्र को जो क्षति हुई है, उसकी भरपाई करना कठिन होगा.

शोक व्यक्त करने वालों में अरविंद चौबे, नियामतुल्लाह फरीदी, बजरंगी मिश्रा, धन्नू लाल "प्रेमातुर", कामेश्वर पांडेय और श्रीकृष्ण चौबे सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता व गणमान्य लोग शामिल हैं.







Post a Comment

0 Comments