बक्सर में जननायक को नमन, कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह बना सामाजिक न्याय का संदेशवाहक ..

कहा कि कर्पूरी ठाकुर का जीवन जानना हो तो उनके कथनों से नहीं, उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए. सीमित संसाधनों, कठिन सामाजिक परिस्थितियों और भेदभाव के बीच संघर्ष करते हुए उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री तक का सफर तय किया.






                                         

  • जदयू राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा बोले – सामाजिक न्याय के प्रतीक थे जननायक कर्पूरी ठाकुर
  • दीप प्रज्वलन के साथ भव्य आयोजन, जदयू नेताओं और कार्यकर्ताओं की रही सशक्त मौजूदगी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर बक्सर में आयोजित भव्य समारोह सामाजिक न्याय, संघर्ष और समरसता के विचारों से ओत-प्रोत रहा. कार्यक्रम में जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उन्होंने दीप प्रज्वलन कर समारोह का उद्घाटन किया और कर्पूरी ठाकुर के विचारों को आज के दौर में भी प्रासंगिक बताया. समारोह में बड़ी संख्या में जदयू नेता, कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे.

समारोह को संबोधित करते हुए मनीष वर्मा ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर सामाजिक न्याय के प्रतीक थे. उनका जीवन संघर्ष, सादगी और सिद्धांतों के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का उदाहरण है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि संगठन को मजबूत करें और सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचाएं. उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है.

मनीष वर्मा ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर का जीवन जानना हो तो उनके कथनों से नहीं, उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए. सीमित संसाधनों, कठिन सामाजिक परिस्थितियों और भेदभाव के बीच संघर्ष करते हुए उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री तक का सफर तय किया. उन्होंने शिक्षा को हथियार बनाया और सत्ता में रहते हुए व्यवस्था में बदलाव कर दिखाया. पूरे हिंदी पट्टी में पहली बार आरक्षण व्यवस्था लागू कर उन्होंने सामाजिक न्याय को मजबूत आधार दिया. सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़ों, महिलाओं और वंचित वर्गों के लिए लिए गए उनके फैसले आज भी मिसाल हैं.

उन्होंने कहा कि मात्र 38 महीने के कार्यकाल में कर्पूरी ठाकुर ने जो काम किए, उनका कोई दूसरा उदाहरण नहीं मिलता. उन्होंने 1 से 8 तक की शिक्षा मुफ्त कर गरीब और वंचित तबके के बच्चों के भविष्य को संवारने का काम किया. डॉ. लोहिया के विचारों को धरातल पर उतारते हुए उन्होंने राजनीति को सेवा का माध्यम बनाया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज न्याय के साथ विकास के सिद्धांत पर चलकर उसी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं.

कार्यक्रम में डुमरांव विधायक राहुल कुमार सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर का संपूर्ण जीवन सामाजिक न्याय, समानता और गरीबों के उत्थान को समर्पित रहा है. उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने सत्ता को सेवा का माध्यम बनाया और वंचित समाज को अधिकार दिलाने के लिए ऐतिहासिक फैसले लिए. शिक्षा को मुफ्त कर और आरक्षण व्यवस्था लागू कर उन्होंने समाज की दिशा बदल दी. राहुल कुमार सिंह ने युवाओं से जननायक के विचारों को आत्मसात कर समाज निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की.

इस कार्यक्रम में संदेश विधायक राधाचरण साह, जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, जिला प्रभारी अभिषेक पटेल, जिला प्रवक्ता संतोष चौधरी, परशुराम तांती, मोहन चौधरी, सत्य प्रकाश तिवारी, रंजीत कुमार सिंह उर्फ संतु पटेल, लाल बहादुर महतो और रोहित ओझा सहित बड़ी संख्या में जदयू नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे. समारोह पूरे उत्साह, सम्मान और प्रेरणा के वातावरण में संपन्न हुआ.








Post a Comment

0 Comments